सतीश कौशिक की मौत के मामले में एक महिला ने यह दावा करके सनसनी फैला दी थी कि एक्टर की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गई है. महिला सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू की पत्नी है और उसने अपने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है. मौत से पहले सतीश कौशिक विकास मालू के साथ एक पार्टी में शामिल हुए थे.
#SatishKaushik #Actor #Bollywood #VikasMalu #SaanviMalu #Delhi #BollywoodActor #Suicide #MurderNews #HWNews